AM Post-60 वृक्षारोपण

admin Comments 0 September 30, 2024

AM Post-60 वृक्षारोपण

वृक्षारोपण

प्रिय आमिल
सादर प्रणाम

मई जून की गर्मियों में बरसातों से पहले कुछ इलाकों में तापमान 56℃ तक पहुंच गया था। कमज़ोर इम्यूनिटी वाले लोग मरने शुरू हो गये थे। 60℃ तक तापमान पहुंचने पर तो कमज़ोर इम्यूनिटी वाले अधिकतर इन्सान ‘धड़ाधड़’ मरने भी शुरू हो जावेंगे। दुनियां के आठ सौ करोड़ इन्सानों, प्लस आने वाले इन्सानों और माइनस जाने वाले इन्सानों को बचाने के लिए प्रति इन्सान पांच वृक्ष यानि चार हज़ार करोड़ (4,000/- करोड़) वृक्ष लगाने की जरूरत है। इन्सानों को बचाने के लिये आपका आमिल मिशन आपके और जनसहयोग से अपने छह सेवाकार्यों में से एक सेवाकार्य वृक्षारोपण शुरू कर रहा है। शुरू शुरू में आमिल मिशन चार (4) हज़ार पौधे बांटने और सही स्थानों पर लगवाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधे बांटे भी जावेंगे और सही स्थानों पर लगवाये भी जावेंगे। प्रोजेक्ट बहुत बड़ा है, इसलिये आमिल मिशन जितने ज्यादा वृक्ष जनसहयोग से लगवा सकेगा, उतने ज्यादा लगवा देगा। आप अपने स्तर पर भी दो या दो से ज्यादा इन्सानों का ग्रुप बनाकर अपने स्तर पर पांच या पांच से ज्यादा पौधों का यह एक ‘वृक्षारोपण’ सेवाकार्य शुरू कर सकते है।

अन्यथा जो इन्सान अपने आमिल मिशन को सहयोग करना चाहे वो इन्सान एक रूपया या एक सैन्ट प्रतिदिन के हिसाब से रू.365/- या सैन्ट.365/- वार्षिक निम्नलिखित अकाउंट में वाया यूपीआई या बैंक ट्रांसफर से सहयोग कर सकते है। धन्यवाद सहित।
Name-Aamil Mission, A/c No. 41953828184 , IFSC Code-SBIN0031591 , Branch-Jawahar Nagar , City-Sri Ganganagar-335001 , Country –India

‘निमित्त’

1. Please visit my website https: for more information and beneficial result.
2. Please recommend my website https: to your friends, relatives and familiars for their benefits

Thanks very much.

Spread the love

0 Comments

Leave a Reply