AM Prayer-7

admin Comments 0 April 24, 2022

AM Prayer-7

रोज़गार

जब आप सुबह उठते है तो फ्रेश होकर नित्यकर्म करने के बाद सातवीं प्रार्थना यह करनी है।

नोट: प्राणायाम करते हुए ‘सद्गुरु ॐ’ का उच्चारण करने के बाद ‘सद्गुरु’ नाम के ग्यारह प्राणायाम करने है।

मेरे सद्गुरु परमात्मा

सचसँग

तेरे रहमों-कर्म दया-कृपा से मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के रोज़गार में हम सबके आध्यात्मिक और संसारिक जीवन के लक्ष्यों को तेरे माध्यम यानि निमित्त बनकर समय-सारिणी अनुसार विधि और सफलतापूर्वक एवं सन्तुलित नज़रियापूर्वक, साधना, प्रेयर और पुरुषार्थ के साथ साथ सिमरण करते हुए प्रतिदिन चार अंकों की संख्या के रुपयों में आमदनी हो रही है। इसके लिये हम सब तेरे बहुत बहुत शुक्रगुज़ार और आभारी है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का प्रतिदिन की आमदनी का लक्ष्य पांच अंकों की संख्या के रुपयों में होगा। इस नये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये हम सब अपने अपने आध्यात्मिक और संसारिक जीवन के लक्ष्यों को तेरे माध्यम यानि निमित्त बनकर समय-सारिणी अनुसार विधि और सफलतापूर्वक एवं संतुलित नज़रियापूर्वक, साधना, प्रेयर और पुरुषार्थ के साथ साथ सिमरण करते हुए प्राप्त करते रहेंगे। हम सबके सब तेरी चरण शरण है।

नोट: इसके बाद प्राणायाम करते हुए ‘सद्गुरुॐ’ का उच्चारण करने के बाद ‘सद्गुरु’ नाम के ग्यारह प्राणायाम करने है।

नोट: जिनकी प्रतिदिन की आमदनी पांच अंकों की संख्या के रुपयों में हो गई है अथवा पहले से ही पांच अंकों की संख्या के रुपयों में है। वो पहले प्रतिदिन पांच अंकों की संख्या के रुपयों की आमदनी की प्रार्थना करेंगे फिर वो क्रमशः संख्या बढ़ाकर छह अंकों की संख्या के रुपयों के लक्ष्य की प्रार्थना करेंगे, इस तरह क्रमशः प्रतिदिन की आमदनी के रुपयों के लक्ष्य की संख्या को बढ़ाते रहेंगे।

‘निमित्त’

1. Please visit my website www.aamilmission.com for more information and beneficial result.

2. Please recommend my website www.aamilmission.com to your friends, relatives and familiars for their benefits

3. Please click on the ads which are published on the post. Yours this action will give me energy, courage and hope to write.

Thanks very much.

Spread the love

0 Comments

Leave a Reply